spot_img
spot_img
Sunday, April 20, 2025

रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ ने जारी की नवीन भाड़ा सूची…बढ़ते महंगाई को देखते हुए 1 नवंबर से कोल परिवहन भाड़ा में किया संशोधन

spot_img
Must Read

रायगढ़ / जिला टेलर मलिक कल्याण संघ द्वारा विगत कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले की सभी खदानों एवं उद्योगों से कोल एवं अन्य खनिज परिवहन दरों में आंशिक संशोधन की बात कही थी जिसे आज उन्होंने जारी सूची में बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रेस के माध्यम से जारी की है। 

रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ ने आगे बताया कि इस नवीन सूची में जो परिवहन दर में खदानों और उद्योगों से निकलने वाले माल पर की है, उसके लिए सभी उद्योगों को यह सूची उपलब्ध कराई जा रही है एवं जो जिले के बड़े छोटे ट्रांसपोर्टर लिफ्टिंग का कार्य करते हैं उन्हें भी उपलब्ध कराई जा रही है,की यूनियन द्वारा जारी दर से कम में काम न ले,सभी की भलाई को देखने हुवे ये भाड़े बनाए गए है,ट्रांसपोर्टर से भी इसपर चर्चा की जाएगी, इस पर आम सहमति बनाने की पूरी कोशिश यूनियन करेगा यदि किसी कारणवश उद्योग लिपटर एवं यूनियन में सहमति नहीं बनती है तो जैसा कि हमने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया था कि हम यूनियन की बैठक बुलाकर उसमें सभी सदस्यों की सहमति से न चाहते हुए भी आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा। क्योंकि आज सभी चीजों की महंगाई दर इतनी बढ़ गई है कि पुराने परिवहन दरों पर कोई बचत नहीं हो पा रही है जिससे कि यूनियन के द्वारा इसमें वृद्धि की गई है और यूनियन सभी उद्योगपतियों से रायगढ़ जिले के ट्रांसपोर्टों से यह अपेक्षा भी करती है कि नवीन भाड़ा परिवहन दर को उनके द्वारा सहर्ष स्वीकृती से लागू किया जाए जिससे कि यूनियन से जुड़े लगभग 3000 वाहनों के माध्यम से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी आराम से चल सके और उन्हें किसी प्रकार का किश्त पटाने में और घर चलाने में परेशानी ना हो।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

सट्टा लिखने वाले पुलिस की रडार में, जूटमिल पुलिस पेट्रोलिंग ने मुखबीर सूचना पर एक आरोपी को पकड़ा, जुआ एक्ट की कार्रवाई

रायगढ़, 17 अप्रैल । पुलिसअधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जूटमिल थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा गतिविधियों पर पुलिस...

More Articles Like This

error: Content is protected !!