Sunday, November 3, 2024

भाड़ा ना बढ़ने की सूरत में गाड़ी मालिक परिवहन बंद करने के लिए हो सकते हैं बाध्य , रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की पत्रकार वार्ता

Must Read

रायगढ़ – रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने आज एक पत्रकार वार्ता कर वाहन चलाने में आ रही परेशानियों और कठिनाइयों का जिक्र करते है ,परिवहन मूल्य (भाड़ा )में वृद्धि ,गोवर्धनपुर रपटा का शीघ्र निर्माण किये जाने और जब तक रपटा का निर्माण नहीं हो जाता तब तक परिवर्तित मार्ग से परिवहन किये जाने पर हो रहे अतिरिक्त परिवहन व्यय का भुगतान कराए जाने की मांग की है ।ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा ओव्हर लोड परिवहन पर तत्काल रोक लगाए जाने मांग भी प्रशासन से की है ।रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि 2021-22 में कम भाड़े की वजह से गाड़ी मालिकों की स्थिति बाद से बदतर हो गई थीऔर एक लंबे संघर्ष के बाद सरकारी खदानों से मिलने वाले भाड़े में संशोधन हो पाया था ।अब स्थिति यह है कि सरकारी खदानों से रेलमार्ग से अधिक परिवहन हो रहा है और निजी खदानों की संख्या बढ़ चुकी है जिससे कोल परिवहन सम्बंधित उद्योग तक अधिकतर सड़क मार्ग से हो रहा है ।खर्च की तुलना में कम भाड़ा मिलने से गाड़ी मालिकों को ई एम आई पटाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा संशोधित भाड़ा सभी सरकारी और निजी खदानों के लिए तय की गई है और इसे आगामी एक नवम्बर से लागू किये जाने की मांग की गई है । संशोधित भाड़ा ना लागू किये जाने की स्थिति में पूरे जिले के गाड़ी मालिक परिवहन बंद करने के लिए बाध्य हो सकते है जिसकी पूरी जिम्मेदारी खदान और उद्योगों के ऊपर होगी।

Latest News

पुसौर पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

02 नवंबर, रायगढ़ । पुसौर पुलिस ने महिला द्वारा दर्ज कराई गई दुष्कर्म की रिपोर्ट पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही...

More Articles Like This

error: Content is protected !!