एनटीपीसी लारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेंगालपाली के विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनांक 24 अक्तूबर 2024 को किया गया। शिविर का उद्घाटन श्रीमती अनुराधा शर्मा (अध्यक्ष, प्रेरीता महिला समिति) ने महिला क्लब की सदस्यों, स्कूली विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों, डॉ. कल्पना प्रकाश तायडे (मुख्य चिकित्सा अधिकारी-एनटीपीसी, लारा), श्री राकेश साव (सरपंच, ग्राम पंचायत- रेंगालपली), एनटीपीसी अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ और मानव संसाधन और नैगम
सामाजिक दायित्व के अधिकारियों की उपस्थिति में किया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को आँख की सही देखभाल और नेत्र सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करना, निःशुल्क नेत्र जांच करना और दृष्टि संबंधी समस्याओं का पता लगाना था। शिविर में 219 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहां एनटीपीसी लारा अस्पताल के विशेषज्ञ ऑप्टोमेट्रिस्ट और डॉक्टरों की टीम ने गहन नेत्र जांच की। जांच के दौरान, 37 लाभार्थियों की पहचान कम दृष्टि वाले के रूप में की गई, जिन्हें सुधारात्मक चश्मे की आवश्यकता है । इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को नेत्र देखभाल, नेत्र सुरक्षा के बारे में भी स्वास्थ्य जागरूकता दी गई ताकि वे अपनी आंखों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें तथा अपनी आंखों और दृष्टि की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतें।