पंचधारी एनीकट में नहाने गए बालक की डूबने से मौत…पानी का बहाव अधिक…गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
रायगढ़ / शहर के कोतवाली अंतर्गत आने वाला टिकरापारा इलाके का नाबालिक बालक की डूबने से हुई मौत।
विदित हो कि सोमवार की सुबह टिकरापारा निवासी नाबालिक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ पंचधारी नहाने के लिए गया, पानी में नहाने के दौरान पानी का बहाव इतना अधिक था। क्षण भर में ही गहरे पानी में समा गया, सभी लड़कों ने उसकी तलाश की लेकिन नहीं दिखा। परिजनों को इसकी सूचना दी गई, सुबह से ही लापता लड़के की तलाश जारी है एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी गोताखोरों के साथ खोजबीन की जा रही है। वित्त मंत्री भी मरीन ड्राइव पहुंचे।










