जन्माष्टमी झूला उत्सव…देखने श्याम बगीचा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़…एक से बढ़कर एक झांकियां…लोगों को कर रही आकर्षित…
रायगढ़ / जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रायगढ़ में हमेशा की तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव मनाया जा रहा है। श्याम बगीचा में, जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

आपको बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ की जन्माष्टमी प्रसिद्ध है। लगातार निरंतर जन्माष्टमी को एक नया और भव्य रूप देने के लिए श्याम मंडल महीना भर से इस आयोजन को करने के लिए जुड़ जाते हैं। 27 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है।

इस साल बजरंग अग्रवाल (लेंध्रा),के मार्गदर्शन में श्याम बगीचा में अलौकिक सुंदरता और आस्था का प्रतीक भगवान कृष्ण की अति सुंदर-सुंदर झांकियां लगाई गई है सभी झांकियां एक से बढ़कर एक है जो वृंदावन को रायगढ़ में दर्शा रही है मंदिर परिसर के अंदर भी तीन झांकियां लगाई गई है।

यह झूला उत्सव 24 अगस्त से इसका शुभारंभ हो चुका है शुभारंभ के शुभ बेला में श्री श्री 1008 श्री चैतन्य श्री अग्नि शिखा जी महाराज के पावन कर कमलों के द्वारा उद्घाटन हुआ है। सुबह 9 बजे से भक्तों का श्याम बगीचा में ताता लगा रहता है। यह लगभग पांच दिवसों का मेला उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें
सिर्फ रायगढ़ से ही नहीं छत्तीसगढ़ राज्य से लगे दूसरे राज्य के लोग भी देखने आते हैं। उड़ीसा, महाराष्ट्र, यह मेला उत्सव अपने में ही एक विश्वरणीय अवसर रहता है। श्याम मंडल के तमाम सदस्यों की लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक पहुंचकर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को अधिक उत्साह के साथ मना सके।

बजरंग अग्रवाल (लेंध्रा), ने बताया की जितनी भी आकर्षक मूर्तियां बनाई गई है दुर्ग के कारीगर है। इस वर्ष सभी झांकियां और अद्भुत तरीके से सजाई गई है और लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा।

भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक श्रृंगार, फूलों से वर्ष की जाएगी इत्र छिड़ जाएंगे तथा भगवान को छप्पन भोग प्रसाद का भोग लगाया जाएगा रात्रि 12:00 बजे भगवान कृष्ण की केक काटा जाएगा सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्याम मंडल में पांच दिवसों से तक भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

जन्माष्टमी को भव्यता देने में जुटे सदस्य श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेंध्रा),सचिव सुनील अग्रवाल वकील, उपाध्यक्ष कैलाश चंद बेरीवाल, सह सचिव विजय बंसल कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉक्टर गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद्र रतेरिया,
नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत, आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हरविलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सावडिया, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, मुकेश गोयल, टिंकू अग्रवाल, राजेंद्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल, साथी अनेक सदस्य जुटे हैं।










