भगवान कृष्ण की सुंदर झांकियां… इस वर्ष आकर्षण का केंद्र रहेगी… भव्य होगा मंदिर मेला…24 अगस्त से शुभारंभ
रायगढ़ / भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव को रायगढ़ में भव्य तरीके से मनाया जाता है इसी कड़ी में 27 वर्षों से श्री श्याम मंडल द्वारा बहुत ही अद्भुत सुंदर झांकियां श्याम पंडाल में प्रदर्शित की जाती है।
कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है। 24 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी मेला श्री श्याम मंडल के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। जो पूरे प्रदेश भर में सर्वश्रेष्ठ होता है दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं मनमोहक झांकियां आकर्षक कलाकृतियां लोगों का मनमोह लेती है।
इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल के द्वारा मंदिर परिसर के अंदर तीन प्रमुख झांकियां लगाई जा रही हैं। झूला उत्सव का भव्य शुभारंभ 24 अगस्त को होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री चैतन्य श्री अग्निशिखा श्री महाराज के पावन कर कमलों से होगा। यह मंदिर मेला का आयोजन 5 दिनों का होता है जिसमें लाखों की तादाद में लोग देखने आते हैं। समिति की ओर से सुरक्षा के भी कड़ी व्यवस्था पंडाल में की गई है चारों ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा भक्तगणों को प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की भगदड़ ना हो या अनहोनी ना हो इसके लिए मंदिर समिति द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है।