डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हो चुका…दुबई की थीम और लोगों को करेगी आकर्षित…लुभावने झूलों…लंदन ब्रिज की सजावट देखते ही बन रही
रायगढ़/ एक बार फिर रायगढ़ में रोमांचक मेला डिज्नीलैंड आ चुका है। रायगढ़ की जन्माष्टमी और मंदिर मेला की धूम पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है महीने भर से मंदिर मेला को लेकर फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला की तैयारी शुरू कर दी गई, जिसका शुभारंभ भी हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि इस बार रायगढ़ में मेला नए लुभाने तरीके से फन वर्ल्ड को सजाया गया है जिसमें कई अनेक विदेशी झूले भी आए हैं जो लोगों को काफी आकर्षित भी करेंगे यह डिज्नीलैंड मेला लोगों से खचाखच भरा रहेगा इस बार दुबई थीम कार्निवल, लंदन ब्रिज, फिश टनल भी देखने को मिलेगा, मेला की एंट्री गेट से ही सुंदरता देखते ही बन रही है। बड़े ही यूनिक तरीके से लंदन ब्रिज को दर्शाया गया है।
यही नहीं एक से बढ़कर एक आकर्षक झूले भी आए हुए हैं बड़ों से लेकर बच्चों तक झूले का लुत्फ उठा सकते हैं। खाने पीने की सामग्री हो फैंसी आइटम हो, खादी के समान सभी आपको एक ही जगह देखने को मिल जाएंगे।
डिज्नीलैंड मेला को लेकर शहर में चर्चा जोरों पर है फिश टनल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं देखने के लिए, 15 अगस्त दिन के आसपास से मेले की धूम मची रहती है।