spot_img
Thursday, July 10, 2025

माटी पुत्र बाबूजी ओ.पी. जिंदल जी का जीवन -साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की सम्पूर्ण गाथा

spot_img
Must Read

माटी पुत्र बाबूजी ओ.पी. जिंदल जी का जीवन -साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की सम्पूर्ण गाथा

जेपीएल तमनार में हर्षाेल्लास से मना बाबूजी ओ.पी. जिंदल जी की 94वीं जन्मदिवस

तमनारः- सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी, जननायक ‘‘मैन ऑफ स्टील‘‘ के नाम से प्रख्यात जिंदल पावर लिमिटेड के संस्थापक श्री ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ की 94वीं जन्मदिवस 07 अगस्त को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम जेपीएल तमनार के प्रशासनिक भवन में प्रतिस्थापित बाबुजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजा अर्चना के पश्चात् केक काटकर कर उनके समाज के प्रति किए गये कार्यों व उपलब्धियों को स्मरण किया गया। उनके जन्मदिवस को क्षेत्रीय विकास को समर्पित करते हुए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ओपी जिंदल हास्पिटल सावित्रीनगर, तमनार में रक्तदान शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम, ओपी जिंदल स्टार एवं ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण एवं अंध, मूक, श्रवण बाधित विद्यालय बड़गांव में सदभावना भेंट व भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम  छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ओमप्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, डी.के. भार्गव, कार्यकारी उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, अजित राय, उपाध्यक्ष, एन.के. सिंह, सहा.उपाध्यक्ष, आरपी मिश्रा, सहा.उपाध्यक्ष, ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, आर.पी. पाण्डेय, महाप्रबंधक, कर्नल (रि.) सौरभ भटटाचार्य, प्रमुख सुरक्षा विभाग, राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


सर्वप्रथम संदीप सांगवान ने अपने स्वागत सम्बोधन में ‘‘बाबूजी‘‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल को बहुमुखी प्रतिभा की साक्षात प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें विकास पूरूष निरूपित किया। उन्होनें कहा कि अपनी दूरदर्शिता के बलबुते जिंदल समूह जैसे विशालकाय साम्राज्य खड़ा कर दिया। उनके जीवन से कर्मचारियों सीख ले संस्थान के विकास में कार्य करें। गजेन्द्र रावत ने कर्मचारियों को ’बाबूजी’ श्री ओमप्रकाश जिंदल के 94वीं जन्मदिवस की हार्दिक बधाईयॉ देते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवनयात्रा से सीख लेने की आवश्कता है। जहॉ वे एक उद्योगपति थे, वहीं जमीन से जुड़े एक कुशल राजनयिक व समाजसेवी भी। उनकी दूरदर्शिता का ही प्रमाण है कि जेपीएल तमनार वर्तमान समय में देश का अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान है। श्री ओमप्रकाश जी ने अपने सम्बोधन में उन्हें युवाओं का रोलमाडल बताते हुए कहा कि जहॉ लोग दिवारों में ध्यान देते थे वहीं ’बाबूजी’ दरवाजे में। उनमें छोटे कर्मचारियों से बड़ा कार्य सम्पन्न कराने की महारथ थी। वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक जेपीएल तमनार ने कहा कि एक सामान्य किसान के पुत्र का शुन्य से शिखर तक जीवन यात्रा आने आप में अप्रतिम है। एक किसान पूत्र से औद्योगिक अरबपति के रूप में प्रख्यात् होना सामान्य नहीं वरन उनके दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता का अद्वितीय उद्धहरण है। इस माटी पुत्र की कहानी प्रयास, साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की एक गाथा है। उन्होनें कहा कि आज भारत विश्व में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर विद्यमान है, जिसमें जेएसपी समूह का योगदान महत्पवूर्ण है। उन्होने जिंदल परिवार के समस्त कर्मचारियों से बाबुजी के जीवनवृत्त को अनुशरण करने का आग्रह किया।
वहीं जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 07 अगस्त को सामाजिक सरोकार को समर्पित करते हुए ओपी जिंदल हास्पिटल तमनार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 कर्मचारियों ने मानव सेवार्थ रक्तदान किया। वहीं क्षेत्र के 45 प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों को ओपी जिंदल स्टार एवं ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण किया गया। अंध, मूक, श्रवण बाधित विद्यालय बड़गांव में सदभावना भेंट व भोजन व्यवस्था किया गया। संध्याकालीन कार्यक्रमों में जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार में निवासरत बच्चों के मध्य ‘बाबूजी‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल जी की जन्मदिवस हर्षाल्लास के साथ आयोजित कर एक दूसरे को बधाईयॉ दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सीएसआर विभाग के प्रफुल्ल सतपथी ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20250627-WA0027
IMG-20250627-WA0035
IMG-20250627-WA0033
IMG-20250627-WA0034
IMG-20250627-WA0032
IMG-20250627-WA0029
IMG-20250627-WA0017
IMG-20250627-WA0023
Ad New JPL TAmnar
IMG-20250627-WA0018
IMG-20250627-WA0038
IMG-20250627-WA0024
IMG-20250627-WA0022
IMG-20250627-WA0031
IMG-20250627-WA0039
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी साल्हेओना से गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया रिमांड पर

9 जुलाई, 2025 रायगढ़- थाना कोतरारोड़ क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!