मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त…घरों में पानी भर गया…टापू में तब्दील शहर…
रायगढ़ / रायगढ़ में बीती रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लगातार बारिश होने से शहर ग्रामीण क्षेत्र दोनों में ही जल जमाव की स्थिति देखने को मिल रही है तालाब की तरह गली मोहल्ले भर गए हैं। आने जाने वाले को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से घरों में भी पानी घुस चुका है तथा केलो नदी का भी जलस्तर बढ़ चुका है, बांध के चार गेट खोले गए हैं।
इस आफत की बारिश ने निचले इलाकों के घरों में पानी घुटनों तक भर चुका है। शहर के कई रिहायशी कॉलोनी में भी जल जमाव की स्थिति देखने को मिल रही है जहां निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है ऐसे ही पूरे शहर भर में बड़े-बड़े नाली, नाले,में पानी जमाव, एक बार फिर नगर निगम की लगातार सफाई की ढोल पीटने वाले की पोल खुल गई रात भर से हुई बारिश से ही शहर हुआ जलमग्न।
रायगढ़ शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साफ सफाई निगम द्वारा अभियान जोरों शोरों से चलाया जाता है लेकिन पहली ही बारिश से निगम की सफाई व्यवस्था की कितनी अच्छी है वह तो देखने से ही पता चलता है।










