संकुल केन्द्र तिलगा के शालाओ मे शिक्षा सप्ताह सफलतापूर्वक सम्पन्
रायगढ़ 28/7/2024 / संकुल केन्द्र तिलगा क्षेत्रान्तर्गत सभी शालाओ मे शासन के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति 2020के सफलता के साथ 4 वर्ष पूरा होने पर मनाये जाने वाले शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस सामुदायिक सहभागिता के साथ मनाया गया, जिसमें विभिन्न विषयों पर समुदाय के लोगों द्वारा अपना अनुभव बांटा गया ।वृक्षारोपण ,योग शिक्षा का हमारे दैनिक जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए खितीभूषण भोय ग्राम भगोरा द्वारा सारगर्भित उदबोधन देकर मार्गदर्शन किया गया। अंत में उल्लास शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए समापन किया गया। शिक्षा सप्ताह का सफल आयोजन संकुल प्राचार्य दिनेश कुमार अग्रवाल व सहयोग शैक्षिक समन्वयक सुशील चौहान द्वारा किया गया। समस्त शिक्षक, छात्र छात्राओं, व समुदाय के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसके लिए संकुल तिलगा आभार व्यक्त करता है।










