spot_img
spot_img
Saturday, June 21, 2025

रेती की अनुपलब्धता और तीन गुना दामों में बिकने तथा E-WAY बिल जांच के नाम से व्यापारियों और आमजन को परेशान किए जाने के खिलाफ प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पांडेय की अगुवाई में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Must Read

रेती की अनुपलब्धता और तीन गुना दामों में बिकने तथा E-WAY बिल जांच के नाम से व्यापारियों और आमजन को परेशान किए जाने के खिलाफ प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पांडेय की अगुवाई में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से रेत घाटों चलाने को लेकर कोई पॉलिसी तय नहीं होने के कारण पिछले छः महीनों से रेती आमजनता को सहज उपलब्ध नहीं हो रही है और अगर मिल रही है तो दो तीन गुना दामों पर जिससे घर बनाने वाले बेहद परेशान है रेती के बेतहाशा बढ़ते दाम उनका बजट बिगाड़ कर रख दिए है युवा नेता ने इसको लेकर जिला प्रशासन को कड़े तेवर दिखाए और जल्द से जल्द रेत सहज उपलब्ध कराने को कहा है।

प्रदेश महासचिव ने जिला प्रशासन का एक और मुख्य मुद्दे की और ध्यान आकर्षण किया,पिछले महीने में राज्य सरकार ने पचास हज़ार से अधिक के समान होने पर e way बिल को जिले के अंतर्गत अनिवार्य कर दिया था पहले जिले के बाहर के लिए यह नियम था इस नियम के आने के बाद व्यापारी और खरीददार एकदम से हलाकान हुए है अधिकारी राज हावी हुआ है जांच के नाम पर लोगों को रोक कर परेशान करने और वसूली जैसी शिकायत व्यापारियों से मिली है गाड़ियों को बेवजह घंटो सड़को पर थाने में खड़ा किया जा रहा है चोरों जैसे व्यवहार किया जा रहा है इससे व्यापारी भय के वातावरण में जी रहा है सब कुछ सही होने के बाद भी खर्चे पानी के नाम पर अवैध वसूली चल रही है इसी सबके खिलाफ युवक कांग्रेस ने आवाज बुलंद की और ज्ञापन में स्पष्ट किया है की जांच के नाम पर राज्य जी एस टी विभाग डर का माहौल न बनाए तत्काल इसपर अंकुश लगाया जाए।

युवा नेताओं ने जिला प्रशासन से स्पष्ट तौर पर कह दिया।है की अगर जल्द से जल्द हमारी मांगो पर एक्शन नही लिया गया तो हम उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने में पार्षद एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन,जिला कांग्रेस के महामंत्री सौरभ अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग, यूंक शहर उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, महामंत्री तरुण गोयल, लोकेश देवांगन, छात्र नेता शाकिब अनवर, जग्गू ठाकुर, करन वैष्णव, गौरव साव, दीपक इजारदार,दया बेहरा,रितेश शर्मा, सुशांत गुप्ता, मनी चंदेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की थी ग्रामीण की हत्या, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

रायगढ़, 20 जून 2025— लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ ग्रामीण की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!