जिंदल के कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के कई बड़े चेहरे…नवीन जिंदल के स्वागत के पहले ही…भाजपा जिलाअध्यक्ष और विजय अग्रवाल के बीच हुई तू तू मैं मैं तो…किसी ने कहा फाड़ देंगे…पढ़िए क्या है पूरा मामला
रायगढ़ / मंगलवार की सुबह, जिंदल एयरपोर्ट में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद पहली बार नवीन जिंदल रायगढ़ आने वाले थे, इसको लेकर शहर के भाजपा नेता, उद्योगपति, समाजसेवी, आम जनमानस, जिंदल कर्मचारी सभी उपस्थित थे।
विदित हो कि नवीन जिंदल के आने के पहले ही भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच झूमा झपटी गली गलौज हुआ, पूरा वाक्य यह है कि जिंदल के इस भव्य कार्यक्रम में जिलेभर से भाजपा के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था जिसमें राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, कई पाषर्दगढ़ भाजपा के तमाम छोटे बड़े नेता उपस्थित थे। भाजपा नेता गढ़ जिंदल के केबिन में बैठे हुए थे।
इसी बीच विजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष किरोड़ीमल नगर और उनके बेटे भी आए हुए थे, जहां वो भी केबिन के अंदर जाते हैं दोनों ही पिता पुत्र को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दिया गया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाअध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारी के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी।लेकिन विजय अग्रवाल और उनके बेटे को कुर्सी उपलब्ध नहीं कराई गई, इसी बात को लेकर भाजपा जिलाअध्यक्ष और विजय अग्रवाल के बीच विवाद इस कदर पड़ गया कि दोनों के बीच झूम झपटी की घटना हुई दोनो ही हाल से बाहर निकल गए, जिंदल कर्मचारियों के द्वारा समझाया गया तब कहीं जाकर मामला कुछ समय के लिए शांत हुआ लेकिन नवीन जिंदल के आने के कुछ मिनट के बाद ही विजय अग्रवाल और उनके पुत्र वहां से निकल गए। जिलाअध्यक्ष का आए दिन किसी न किसी विवाद से उनका गहरा नाता रहा है। या कोई बड़ी बात नहीं है अब लगता है कि कहीं ना कहीं सत्ता का नशा जिला अध्यक्ष को कहीं भारी न पड़ जाए।