आरिफ हुसन ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर… सामाजिक कार्यकर्ता मितानित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया…

रायगढ़ / वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद व एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने अपना जन्मदिन इंदिरा नगर पर्षद कार्यालय वा गंगा राम तालाब में वृक्ष रोपण कर मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता, सफाई कामगार, मितानित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाया आरीफ हुसैन ने कहा कि जब हम सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं और जनता से निर्वाचित हैं तो हमारा सुख और दुख दोनो जनता से जुड़ा होना चाहिए इस

लिए जन्मदिन की खुशी भी उन्ही के साथ मिलकर मनाऊंगा, आरिफ हुसैन ने जन्मदिन पर सभी लोगों को एक संदेश भी दिया एक पेड़ अपने कल के बहेतरी के लिए जरूर लगाएं, दुनिया जितनी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है उतने ही तेज गति से प्राकृति से खिलवाड़ भी हो रहा है जिस कारण जल स्तर गिरते जा रहा है पेड़ों की कटाई से गर्मी अधिक पड़ रही है जंगली जानवर शहरों कि ओर पलायन कर रहे हैं, हम जैसे अपने घरों की सुरक्षा करते हैं वैसे ही हमे सब का ख्याल रखना चाहिए, आरिफ हुसैन ने अपने उद्बोधन में मोहल्ले के सभी नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी मेरा परिवार हैं , मेरे वार्ड के सफाई कर्मी,मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका सामाजिक कार्यकर्ता सभी ने मोहल्ले के उत्थान में अपना योगदान दिया और मुझे सहयोग प्रदान किया मै सभी का ऋणी हूं और भविष्य में आप सभी का

सहयोग मिलता रहे इसकी उम्मीद करता हूं ताकि मोहल्ले को और बेहतर बनाया जा सके, आज जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे, वॉर्ड नम्बर 06 के पार्षद संजय देवांगन, शेख ताजीम,जग्गू ठाकुर,रेखा वैष्णव,उर्मिला लकड़ा, सोनकुंवर हरेश यादव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं एनएसयूआई के कार्यकता उपस्थित थे…







