spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र का प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न

spot_img
Must Read

प्रयाग संगीत समिति से विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभाओं का मूल्यांकन

रायगढ़ । नगर में प्रतिष्ठित संगीत प्रशिक्षण केंद्र सौरभ श्याम संगीत सृजन केंद्र बोईरदादर स्टेडियम के पीछे स्थित संगीत संस्थान का प्रायोगिक परीक्षा एमजी रोड आयत कथक एकेडमी हाल में दिनांक 15 व 16 जुन को संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विधाओं अध्ययनरत परीक्षार्थियों द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति दी गई उनकी प्रस्तुति के आधार पर गुणवत्ता का आंकलन कर उन्हें डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विदित हो कि रायगढ़ में सौरभ श्याम संगीत सूजन केंद्र बोईरदादर द्वारा प्रतिवर्ष लिखित और प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से रायगढ़ जिला के नवोदित एवं प्रतिभावान संगीत साधकों को संगीत के क्षेत्र में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान की जाती है जिसमें रायगढ़ नगर के अतिरिक्त अन्य अंचल के संगीत विद्यार्थी शामिल होते है ।


संगीत सृजन केंद्र के परीक्षा केंद्र अधीक्षक उग्रसेन पटेल ने बताया कि इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षा में 226 परिक्षार्थी शास्त्रीय गायन ,भाव संगीत, तबला, कथक नृत्य ,सिंथेसाइजर, गिटार और चित्रकला विषय की परीक्षा में शामिल होकर संगीत एवं कला के अलग अलग विधाओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किये जिसमें उनकी प्रस्तुति का विशेषज्ञ बाह्य परीक्षक द्वारा मूल्यांकन किया गया। परीक्षक के रूप में संगीत विशेषज्ञ रामाश्रय पटेल वीरसिंहपुर मध्यप्रदेश को बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया था। जिन्होंने छात्र – छात्राओं की प्रस्तुति को बारिकी के साथ परख कर मूल्यांकन किया।

विदित हो कि रायगढ़ वर्ष 2019 से प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज इलाहाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं संचालित प्रतिष्ठित संगीत शिक्षा संस्थान सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र (बोईरदादर स्टेडियम के पीछे) परीक्षा केन्द्र क्र. एम पी 280 के संचालिका श्रीमती हेमकांति पटेल द्वारा संगीत प्रशिक्षण केंद्र का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रह है जिसमें रायगढ़ की कला संस्कृति से सम्पन्न संगीत विधाओं गायन वादन नृत्य का दक्ष एवं विशेषज्ञ गुरुजनों द्वारा व्यवहारिक शिक्षण प्रदान किया जाता है। शिक्षण सत्र की लिखित परीक्षा दिसम्बर जनवरी तथा प्रायोगिक परीक्षा मई जून में प्रयाग संगीत समिति के निर्देशन मे प्रतिवर्ष संचालन होता है
परीक्षा में शामिल विद्यार्थीयों का मूल्यांकन करते विशेषज्ञ

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!