पुर्व मंत्री विधायकों को दी गई जिलावार जिम्मेदारी

रायगढ़ जिला मे डा. प्रेम साय टेकाम तो जशपुर जिला के प्रभारी उमेश पटेल को बनाया गया

रायगढ़ / शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि छ. ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पत्र के माध्यम से सभी जिला अध्यक्ष को धरना प्रदर्शन हेतु निर्देशित किया गया है जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है और सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी है ।
बलोदाबाजार की घटना छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है जो भाजपा सरकार में काला अध्याय है ।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि आज प्रदेश में किसान; प ओ के साथ जब भी खिलवाड़ होगा तो कांग्रेस पार्टी पुरी उर्जा के साथ हर मोर्चे में सरकार का विरोध करेगी ।
जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने कहा कि इस तारतम्य में कांग्रेस पार्टी रायगढ़ में 18 जुन मंगलवार को गांधी प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुये जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर सरकार को आगाह करेगी ।
धरना प्रदर्शन में जिले के विधायक लालजीत राठिया विद्यावती सिदार पुर्व विधायक प्रकाश नायक चक्रधर सिदार हृदय राम राठिया जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे
उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी किया गया







