रायगढ़ /ले लूंगा थाना में 14 वर्षी बालक के पिता ने एफ आई आर करते हुए बताया कि मेरे बेटे को होटल में काम करने वाला श्रमिक ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है काफी खोज बिन के बाद भी नहीं मिला तो पिता ने ले लूंगा थाना में अर्जी लगाई दरअसल मामला यह है कि संतोष भट्ट होटल चलता है कुछ दिन होटल के पास एक युवक आया और होटल में काम करने की बात कहीं संतोष ने उसे कम पर रख लिया दो-चार दिन काम करने के बाद श्रमिक ने कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है उसे देखने जाना है बीते दो-चार दिनों में होटल संचालक के बेटे बृजेश भट्ट 14 वर्ष से दोस्ती कर ली। इस दौरान श्रमिक ने अपना नाम गंगा सारथी कोमनारा बताया था । 25 मई को सुबह 8:30 बजे बृजेश को साथ लेकर टमाटर लेने पकरगांव गया था लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा।










