रायगढ़:- 150फरवरी को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (साईं- भारतीय खेल प्राधिकरण) खेल प्रशिक्षण केंद्र जैदपुरा धार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण साईं भोपाल के तत्वाधान में
कुमारी वर्षा चौहान सुपुत्री करन चौहान मास्टर रौनक़ निषाद सुपुत्र गुन्नू राम निषाद ताईक्वानडो साईं में चयन हुआ है। किरोड़ी मल निवासी दोनो बाल प्रतिभाएं इस मुकाम को हासिल करने के लिए महाकाल ताईक्वानडो अकैडमी से निरंतर प्रशिक्षण जारी रखा।राष्ट्रीय कोच अभिषेक कुमार एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्लैक बेल्ट रिकेश नांबियार जी से मार्गदर्शन लेकर यह मुकाम हासिल किया। यह बताना लाजमी होगा कि छत्तीसगढ़ से 55 बच्चे ट्रायल हेतु शामिल हुए।जिनमें महाकाल ताईक्वानडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भारतीय खेल प्राधिकरण साईं धार में चार अप्रैल को होने वाले आयोजन में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया।किरोड़ी मल स्थित कृष्ण पब्लिक स्कूल किरोड़ीमल के डायरेक्टर दमन कुमार एवं कल्चरल हेड श्रीमती उषा नांबियार एवं भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।रायगढ़ जिले के लिये यह गौरव पूर्ण उपलब्धि है कि महाकाल ताईक्वानडो एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को प्रति वर्ष भारतीय खेल प्राधिकरण साईं में शामिल होने का सुनहरा अवसर हासिल होता हैं।छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री एवं रायगढ़ के यशस्वी विधायक ओ पी चौधरी जी ने बच्चों को अगली प्रतियोगिता के शामिल होने के पहले प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी है।