रायगढ़ :- राम लला दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ जनों को बिलासपुर लेकर अयोध्या रवाना हुई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की जानकारी साझा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा त्रेता युग में प्रभु श्री राम का वनवास 14 वर्षों तक रहा लेकिन कल युग में यह वनवास 500 साल तक चलता रहा। नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में राम लला की प्राण
प्रतिष्ठा होते ही विष्णु देव साय सरकार के दौरान ‘श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत बिलासपुर से अयोध्या धाम जाने वाली विशेष ट्रेन को आज वरिष्ठ जनों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सत्ता मे आने के पहले राम लला दर्शन का किया गया वादा विष्णु देव साय सरकार पूरा कर रही है।