शाम तक स्कूटनी के पश्चात 7 अगस्त को होंगे चुनाव
रायगढ़ / नगर के अग्रसमाज की अग्रणी समाजसेवी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के आगामी 3 वर्षों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से प्रारम्भ है। इसी कड़ी में 6 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थानीय श्री दादूद्वारा भवन में नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन आवेदन का विक्रय, जमा किया जाना , स्क्रूटिनी एवं नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान आवश्यक हुआ तो 7 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक 803 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। देर रात मतगणना के पश्चात चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी। चुनाव को संपन्न करने लिए बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता मुख्य चुनाव अधिकारी, कैलाश चंद्र बेरीवाल चुनाव अधिकारी एवं लायन शैलेश अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी के संचालन में आज चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। श्री अग्रसेन सेवा संघ के चुनाव हेतु नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने समस्त मतदाताओं से चुनावी प्रक्रिया में पूरी सक्रियता से भागीदारी करने का आह्वान किया है।










