spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Monday, December 8, 2025

जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मना 75वॉ गणतंत्र पर्व…जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन, जो राष्ट्र निर्माण के सदैव कटिबद्ध

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

तमनारः / जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरीमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश को एकता के सुत्र में पिरोने वाले संविधान निर्माताओं व अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। प्रथमतया जेपीएल संयंत्र परिसर में मुख्य आतिथि श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंध अन्य ईकाईयों ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, ओपी जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कुंजेमुरा में श्री के.ए. शर्मा, प्राचार्य, राबो बंाध परिक्षेत्र राबो में श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, सीएचपी आउट साइड श्री प्रकाश जी, कार्यकारी उपाध्यक्ष, माइंस कार्यालय लिबरा में श्री एस.के.पाल. सहायक उपाध्यक्ष, खनन, गारे पालमा खनन क्षेत्र मंे श्री विजय जैन, सहायक उपाध्यक्ष एवं कलमा बांध परिक्षेत्र में श्री यू के घोष, सहायक महाप्रबंधक जेपीएल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को 75 वें गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएॅ व बधाईयॉ देते हुए संस्थान के चेयरमेन मान्नीय श्री नवीन जिंदल जी का संस्थानों के नाम प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। श्री नवीन जिंदल जी ने अपने प्रेषित संदेश में समस्त देशवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है। इस अवसर पर मैं संविधान निर्माताओं और राष्ट्र के तरक्की में योगदान करने वाले सभी महान व्यक्तियों को नमन करता हुॅ। हमें गर्व है कि जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए कटिबद्ध है। बाऊजी श्री ओपी जिंदल जी ने जो जिंदल पावर का पौधा लगाया था, जो आज ’’आत्मनिर्भर भारत’’ का सपना साकार कर रहा है। भारतीय लोकतंत्र में रायगढ़ जिले का महत्वपूर्ण स्थान है। यही वह पवित्र भूमि है, जहॉ अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सरकारी तंत्र से से आजाद कराने का संघर्ष शुरू किया था।
जिंदल पावर निजी क्षेत्र का प्रथम आईपीपी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की राह में मील का पत्थर है। पिछले वर्षाें के मुकाबले में संस्थान ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होनें गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार स्टेज-1 ने निरंतर 246 दिन और स्टेज-2 ने निरंतर 91 दिन के संचालन का कीर्तिमान स्थापित किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं 2023 में एस यूटिलाईजेशन का रिकार्ड सराहनीय है। श्री जिंदल ने कहा कि गारे पालमा प्टध्1 में कोयला उत्पादन बढ़ाने का प्रयास जारी है। गारे पालमा गारे पालमा प्टध्2 एवं प्टध्3 को एसईसीएल से जिम्मेदारी वापस लेकर जिंदल पावर को सौंप दी गई है। 08 वर्ष बाद ये माइंस संस्थान को वापस मिले हैं, जिससे बढ़ती बिजली की मांग को पूर्ण करने में सहूलियत होगी। संस्थान को ऊर्जा उत्पादन, सुरक्षा, पर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में अनेक सम्मान मिले हैं।
जेएसपी फाउण्डेशन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के क्षेत्र में 44 ग्रामों के 05 लाख लोगों के सर्वांगीण विकास के समर्पित प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में वात्सल्य, चिरंजीवी परियोजना के माध्यम से बच्चों में कुपोषण दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आयअर्जन योजनाओं व स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ओपी जिंदल स्कूल कुंजेमुरा के नये भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। जिंदल चिल्ड्रन होम में माता पिता के प्यार से वंचित 90 बच्चों की देखभाल की जा रही है। आधारभूत संरचना निर्माण एवं महिलाओं के कौशल विकास के लिए यशस्वी परियोजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस योजना से अभी तक 1000 महिलाएॅ लाभान्वित हो चुकी हैं। खेलों के विकास के लिए महिला कबड्डी एवं किक्रेट को प्रोत्साहित करने के लिए ओपी जिंदल किक्रेट एकेडमी की स्थापना की गई है। नाबार्ड वाड़ी परियोजना के माध्यम से 500 आदिवासी परिवारों के लिए स्थाई आजीविका की व्यवस्था की गई है। इन सामुहिक समर्पित प्रयासों के लिए जिंदल पावर तमनार को श्री जिंदल ने बधाईयॉ प्रेषित किया है।
इस अवसर पर अपने स्वयं के सारगर्भित सम्बोधन में श्री छवीनाथ सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को 75वाँ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व और हर्ष का दिन है। इसकी आन, बान एवं शान के लिए हमें सदैव तत्पर व समर्पित रहना है। जेपीएल तमनार आप सभी के सहयोग से अपने सामाजिक सरोकारों के निर्वहन के साथ साथ देश की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन कर रही है।
श्री छवीनाथ सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र व राष्ट्रध्वज के सम्मान सदैव समर्पित रहने का आग्रह किया। इस गरीमामय कार्यक्रम के दौरान श्री गजेन्द्र रावत, श्री आर.डी.कटरे, श्री अजित राय, श्री सुनील अग्रवाला, श्री शिशुपाल सिंह, प्रमख सुरक्षा विभाग, श्री निहार रंजन पाणग्राही, श्री आर.पी.पाण्डेय, श्री सुदीप सिन्हा एवं विभिन्न विभागों क विभागाध्यक्षों की उपस्थति रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सीएसआर विभाग के श्री राजेश रावत ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जनसमर्थन के साथ जिन्दल पॉवर की जनसुनवाई सफल…जिन्दल पॉवर लिमिटेड की गारे पेलमा—सेक्टर 1 कोयला खान के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई

 बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने किया परियोजना का समर्थन — जिंदल समूह द्वारा किए गए विकास कार्यों को सभी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!