रायगढ़ / रामदास द्रौपदी फाउंडेशन और पतंजलि किसान पंचायत कोड़ातराई के संयुक्त तत्वावधान में गत 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी बुटि दिवस मनाने के पश्चात् संध्या 4 बजे पौधरोपण व पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शशि भूषण नायक द्वारा कविता सुशील रामदास के मुख्य आतिथ्य व ग्राम सरपंच पद्मलता चौहान के अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ जन सर्वश्री चंपत पटेल, जगदीश चौधरी, भागीरथी चौधरी एवं पहल सेवा समिति के सदस्य सुखलाल पटेल, जय चौधरी, दिनेश

नायक, राजा सिंह, विजय चौधरी, दीपक देवांगन, विनोद चौधरी, डॉ. झसकेतन नायक व पत्रकार केशव महंत व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की ओर अद्वित अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक रामनंदन यादव सहित ग्राम के कई गणमान्य जन द्वारा राजामुड़ा तलाब के किनारे तथा समरसता भवन के सामने पौधरोपण किया गया। उक्त पौधरोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, करंज, अमरूद, सिंदुरा, आँवला आदि के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक और पतंजलि किसान पंचायत प्रभारी शशि भूषण नायक ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दिशा में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्य मुक्त कंठ से

प्रशंसा करने योग्य है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधरोपण का प्रयास समाज व दुनिया के हर व्यक्ति करनी पड़ेगी, नहीं तो पर्यावरण से जनित समस्या पूरी मानव जाति पर भारी पड़ने वाली है। हम मानवों को भोजन और प्राण वायु (ऑक्सीजन) दोनों ही पौधे और वृक्ष से ही मिलते हैं और इस धरती पर वृक्ष ही एक मात्र साधन हैं, जो पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं। आज हमें जिस प्रकार पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। यदि ये वृक्ष नहीं रहे तो जीवित रहने के लिए हमारी अगली पीढ़ी को ऑक्सीजन खरीदना पड़ेगा और वह दिन हम मानवों के लिए बहुत भयावह होगा। उक्त कार्यक्रम के बाद ग्राम के लोगों में पौधे वितरित किए गए।

नगर के कृष्ण वाटिका कॉलोनी में भी हुआ पौधरोपण व पौध वितरण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा गत दिनों बोईरदादर स्थित कृष्ण वाटिका कॉलोनी फेस 2 के मंदिर प्रांगण में बेल का पौधा रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त कॉलोनी के अन्य कई स्थानों पर भी फलदार, शोभाकारी, व फूलदार पौधे रोपित किए गए। वहीं कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने भी अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप घरों में रोपित करने हेतु रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण रथ से पौधे लिए। उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री पंचराम मीरी, खूबचंद कुमार, राकेश वर्मा सहित कॉलोनी के गणमान्य जन व वहाँ के गार्ड श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।










