फाइनल की द्वंद में आज जावेद मेमोरियल का मुकाबला एलसीसी लैलूंगा से
विगत दिनों हुए तेज बारिश के कारण प्रभावित मैच में पहले टॉस जीतकर ऑल स्टार घरघोड़ा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन यह निर्णय उस समय भयावह प्रतीत होने लगा, जब जावेद मेमोरियल के बल्लेबाजों ने धॉसू बल्लेबाजी करते हुए 07 विकेट के नुकसान में 241 रन कुट दिये। टीम के सचिन चौहान ने 79 रन व अमित कुमार ने 64 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमुना प्रस्तुत किया एवं दूसरे विकेट के लिए 111 रनो की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबुत स्थिति में पहुॅचा दिया। ऑल स्टार की ओर मोहर यादव ने 03 और संजय सिकदर 02 विकेट चटकाये।
जावेद मेमोरियल के पहाड़ जैसे 241 रनों का पीछा करने उतरी ऑल स्टार घरघोड़ा की टीम महज 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। घरघोड़ा के लिए भागीरथ प्रयास करते युवा खिलाड़ी अनुभव प्रधान के 34 व विनय प्रकाश साहू के शानदार 38 रन का और कोई खिलाड़ी साथ नहीं दे पाया, और पूरी टीम सस्ते में आउट हो गई। जावेद मेमोरियल की ओर से सचिन चौहान ने कहर बरपाते हुए 03 शानदार विकेट लिए। और इस प्रकार जावेद मेमोरियल की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
हरफनमौला खेल का प्रदर्शन के लिए सचिन चौहान को ’प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। यह उनका लगातार दो मैचों में दो ’प्लेयर ऑफ द मैच’ एवार्ड है। आज के मैच में अंपायर अनुभवी महेश दधीचि एवं आदि शर्मा ने किया। स्कोरिंग सक्षम चौबे एवं चित्रेश ने किया।
आज ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024 का फाइनल मैच जावेद मेमोरियल एवं एलसीसी लैलूंगा के मध्य प्रातः 09 बजे से खेला जाएगा। समिति ने सभी घरघोड़ावासियों से आग्रह किया है कि मैच में उपस्थित होकर मैच का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।










