spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

सर्वसुविधायुक्त भव्य अग्रोहा धाम भवन का विधिवत प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा…अग्र समाज के हजारों लोग हुए शामिल… जनकल्याण के उद्देश्य से भवन का निर्माण…27 दिसंबर को शुभारंभ

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ । शहर के जिंदल रोड़ स्थित वृंदावन के पास अग्र समाज के लोगों द्वारा जन कल्याण के उद्देश्य के साथ भव्य सर्वसुविधायुक्त खूबसूरत भवन अग्रोहा धाम का निर्माण किया गया है। जो पूर्णरुप से तैयार होने के बाद। वहाँ विधिवत अनवरत तीन दिनों तक पूजा – अर्चना हुई। वहीं पहले दिन ऐतिहासिक कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें अग्र समाज के सभी वर्ग के हजारों लोगों ने बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए। इसी तरह दूसरे दिन मंदिर परिसर में पूजा – अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। धार्मिक इस आयोजन के तीसरे दिन आज अग्रोहा धाम परिसर में हवन यज्ञ का धार्मिक कार्यक्रम किया गया जिसमें अग्र समाज के सभी लोगों ने श्रद्धा से भाग लिया।

नौ यजमान हुए शामिल

अग्रोहा धाम के मंदिर में अग्र समाज के लोगों ने माता लक्ष्मी जी और अग्र कुल शिरोमणि भारत के महान राजा अग्रसेन महाराज की खूबसूरत जीवंत प्रतिमा की पूजा – अर्चना आचार्य मनीष शर्मा के सानिध्य में ग्यारह विप्रगणों ने की व प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक आयोजन में विशेषकर नौ यजमान राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक डोरा, बजरंग मित्तल, मनीष अग्रवाल, आनंद नहाडिया, पंकज गोयल, पवन अग्रवाल,कमल अग्रवाल सपत्नीक शामिल हुए।
आज हुआ हवन यज्ञ

नवनिर्मित ऐतिहासिक खूबसूरत अग्रोहा धाम में पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात आज सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया।जिसमें अग्र समाज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वहीं अग्रोहा धाम जय माता लक्ष्मी व जय अग्रसेन महाराज के जयकारे से गूंजित हो गया।

नगर परिभ्रमण में झूमे श्रद्धालु

दोपहर में हवन यज्ञ के पश्चात तीन बजे श्री अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल के सानिध्य में अग्र समाज के बंधुओं ने भव्य बाजे – गाजे, आतिशबाजी व जयकारे के साथ सुसज्जित रथ में भगवान शिव, गणेश, कार्तिक, भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, नंदी व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को विराजित कर शोभा यात्रा निकाली जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए। वहीं नगर परिभ्रमण शोभा यात्रा परिभ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुँची जहाँ प्रतिमा को प्रतिस्थापित की गई व जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।

अग्रोहा धाम की खासियत

श्री अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व सचिव सुशील मित्तल ने बताया कि अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें 31 ट्रस्टी हैं। सम्मानीय ट्रस्टियों के सहयोग से इस सर्वसुविधायुक्त अग्रोहा धाम को नव्यता दी गई है। जिसका पूजन भी हो गया है। वहीं शुभारंभ के पश्चात यह भव्य भवन समाज के लोगों की सेवा में समर्पित होगा। वहीं इस नवनिर्मित भव्य अग्रोहा धाम भवन में भगवान लक्ष्मी नारायण और महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई है व जयपुर से विशेष तौर पर वेयतनाम से आये पत्थरों से बनवाकर प्रतिमाएं मंगाई गई है। जो अत्यंत ही मनोहारी व चित्ताकर्षक है। इसी तरह अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस नवनिर्मित भव्य अग्रोहा धाम का शुभारंभ अब पूजा – अर्चना प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी 27 दिसंबर को शुभारंभ करेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!