रायगढ़ / रायगढ़ शहर के विभिन्न सड़कों की हालत बेहद ही खराब हो गई। तथा बरसात आने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य होते-होते रुक गया। विधानसभा चुनाव आने के कारण जहां आचार संहिता लागू हो गया इस वजह से भी किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस पर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर के अनेकों सड़कों का डामरीकरण हेतु करोड़ों रुपए का कार्य आदेश संबंधित एजेंसी को दे दिया गया है। सड़कों की हालत इतनी अधिक खराब है की जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं धूल के गुब्बारे दिनभर उड़ते रहते हैं जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही हैं घटना दुर्घटना का खतरा किसी भी समय सड़कों की खराब हालत के कारण बना रहता है। समय रहते जल्द से जल्द सभी सड़कों का डामरीकरण हो सके। तथा अब चुनाव भी संपन्न हो गया है। सोमवार को जिला प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, विकास ठेठवार ब्लॉक अध्यक्ष, रातू जायसवाल, आशीष शर्मा, शेख सलीम निहारिया, ने इस और ध्यान आकर्षित किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर डामरीकरण कार्य आरंभ करने की अनुरोध किया।