रायगढ़ / लोकतंत्र के महापर्व में देश के प्रत्येक नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए। जहां छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर शुक्रवार को होने जा रहा है चुनाव, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक डोरा ने कहा कि आप सभी स्वयं व अन्य मित्रों परिजनों व जिलेवासियों का अपने मतदान हेतु आवश्यक आग्रह करें आपके मताधिकार से लोकतंत्र में अच्छी सरकार बनने में योगदान एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होना है।
चल रायगढ़िया मतदान करें, कार्यक्रम में संवेदनशील कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व चुनाव निर्वाचन आयोग टीम ने 7% मतदान का आग्रह को सामाजिक कार्यकर्ता दीपक डोरा ने सराहा रहा है।










