विधानसभा चुनाव के दो रोज पहले कर्मकार मंडल ने भी भगवा चोला पहन लिया है। अधिवक्ता आशीष मिश्रा की पहल पर प्लम्बर एसोसिएशन के 50 से अधिक सदस्यों ने भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर बीजेपी प्रवेश कर प्रत्याशी ओपी चौधरी को जिताने का संकल्प भी लिया। भले ही चन्द घंटे के बाद चुनाव होना है, फिर भी अंतिम क्षण में भी सियासी उलटफेर की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बुधवार दोपहर कर्मकार मंडल के अध्यक्ष टीकाराम साहू और उपाध्यक्ष कुशराम लहरे ने भारतीय जनता पार्टी पर अपनी आस्था जताते हुए न केवल पार्टी की विधिवत सदस्यता ली, बल्कि अपने संगठन के दर्जनों सदस्यों को भी भाजपाई बनाया। कर्मकार मंडल ने कहा शहर विकास का सपना पूरा करने का सामर्थ्य ओपी चौधरी में ही है।
कुशराम लहरे के साथ वीरेंद्र कुमार, सतीश गुप्ता, संतोष शर्मा, अशोक सिंह, जागेश्वर साहू, विवेकानंद रावत, कृपालु साहू, पुरुषोत्तम भारती, सोनू साहू, शत्रुघन बरेठ, नीलांबर वैष्णव, हरिलाल कुशवाहा, दिलार चन्द प्रसाद, प्रकाश बैरागी, दीपक लहरे, हरिप्रसाद बर्मन, अशोक निषाद, मुकेश साहू, शंकरलाल, जगतराम रात्रे, अमलेश साहू, रमेश साहू, राधे तथा गोपाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।
जिला भाजपा कार्यालय में अधिवक्ता आशीष मिश्रा के प्रयास से ऐन चुनावी मौके पर प्लम्बर एसोसिएशन के बीजेपी ज्वॉइन करने से ओपी चौधरी की दावेदारी को मजबूती मिल गई है। बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश सिन्हा और भाजपा नेता आलोक सिंह की विशेष मौजूदगी में अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने नवप्रवेशी भाजपाइयों को भगवा पट्टा पहनाते हुए शपथ भी दिलाई। भाजपा प्रवेश करने वालों में कर्मकार मंडल अध्यक्ष टीकाराम साहू तथा उपाध्यक्ष