कोलता समाज के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए भूपेश सरकार को कोसा
कोलता समाज संभागीय अध्यक्ष रत्थु गुप्ता ने कहा भाजपा ने राज्य बनाया भाजपा ही सवारेगी
रायगढ़:- कोलता समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ब्रजेश गुप्ता,रत्थु गुप्ता,विलिस गुप्ता ने समवेत स्वर से भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ को गर्त में भेजने का गंभीर आरोप लगाया हैं।कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष रत्थु गुप्ता ने कहा सात दशक तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य का दर्जा नही दिया लेकिन अटल बिहारी की सरकार ने पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का मार्ग प्रशस्त किया। अटल सरकार द्वारा पृथक छग के गठन के लिए कोलता समाज सदा आभारी रहेगा । भाजपा ने राज्य बनाया है अब भाजपा ही इसे संवारेगी। छग कोलता समाज प्रादेशिक पूर्व महासचिव कोलता समाज रायगढ़ संभाग के पूर्व अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा राज्य गठन के बाद जोगी सरकार के तीन साल के आतंक से भयभीत जनता ने कांग्रेस को 15 सालो तक सत्ता से बाहर किया। भाजपा की रमन सरकार के पन्द्रह वर्षीय कार्यकाल की वजह से हमारा प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्य की कतार में खड़ा हुआ है। छग राज्य गठन के बाद रमन सरकार ने केंद्र की मनमोहन सरकार से बेहतर तालमेल बैठाकर छ.ग. के हित में बहुत से ठोस कदम उठाए गए। जिससे हर छत्तीसगढ़िया लाभान्वित हुआ। रमन सरकार ने गरीबों को दो रुपए चावल देने की एतिहासिक शुरुवात की। रमन सरकार के पन्द्रह साल के कार्यकाल के दौरान जनता के जीवन की मूलभूत आवश्कता सड़क बिजली पानी को लेकर भी बड़े कार्य किए गए । छग कोलता समाज प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) विलिस गुप्ता ने कहा रमन सरकार ने छग राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकाल कर प्रदेश को अग्रणीय राज्य की कतार में ला खड़ा किया। कोलता समाज के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार की कार्य प्रणाली कोसते हुए समवेत स्वर में कहा झूठे वादे के जरिए सत्ता में आई भूपेश सरकार ने सर्वहारा वर्ग को ठगा है। गंगा जल की कसम खाकर शराब बंदी करने वाली सरकार ने घर घर शराब पहुंचा रही है। कर्मचारियों का नियमित करण नही किया गया। बेरोजगारी भत्ता नही दिया गया। महिलाओ को सलाना छह हजार रूपए देने कल का वादा भूलकर भूपेश सरकार दिन रात भ्रष्टाचार में डूबी रही।मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए प्रधान मंत्री आवास का पैसा भेजने के बाद भूपेश सरकार ने गरीबों के मकान नही बनवाए। रेडी टू ईट का काम ठेकेदारों को देकर महिला स्व सहायता समुह की महिलाओ के साथ अन्याय किया गया। कोलता समाज के पदाधिकारी रत्थु गुप्ता बृजेश गुप्ता विलिस गुप्ता ने भूपेश सरकार की कार्य प्रणाली पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा भूपेश सरकार ने प्रदेश को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया। पांच सालो तक भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी रही। कोयला घोटाला,शराब घोटाला, डी एफ एम घोटाला,चावल घोटाला,राशन घोटाला,गौठान घोटाला,गोबर खरीदी में घोटाला,यूरिया घोटाला के जरिए भूपेश सरकार ने आम छत्तीस गढ़िया के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। भूपेश ने छग की संपदा को लूट कर गांधी परिवार को पहुंचाया है। मोदी सरकार ने छ.ग. को सशक्त बनाया तो वही भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार ने इस प्रदेश की गर्त में ढकेला है।कोलता समाज से जुड़े विलिस गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता व रत्थु गुप्ता सहित अनेक नेताओ ने समवेत स्वर में जारी बयान में कहा प्रदेश हो या विधान सभा भाजपा की जीत से ही सर्वहारा वर्ग के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।