spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

आशीष और प्रिया की जोड़ी के सर सजा कपल ऑफ़ द ईयर का ताज

spot_img
Must Read

फैंसी ड्रेस रूपाली, नोट गिनो अंकित और रानू,कैरम आकाशदीप तो शतरंज में आदित्य और ममता ने बाजी

रायगढ़ 12 अक्टूबर: नगर में चल रही महाराजा अग्रसेन जयंती में बुधवार को ऑडिटोरियम में रंगारंग कपल ऑफ द ईयर प्रोग्राम शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी एवं मारवाड़ की झलक दिखी। इस प्रोग्राम को दो राउंड बाटा गया था। पहले राउंड ने पति-पत्नी (प्रतियोगी) अपने शादी के परिधान में दूल्हा-दुल्हन के रूप में मंच पर उतरे मंच पर आते ही तालियों की आवाज के पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा। सभी ने इसकी बहुत सराहना की।दूसरे राउंड बॉलीवुड राउंड था। जिसमे प्रतियोगी को बॉलीवुड फिल्म की किरदार में स्टेज में परफॉर्मेंस करनी थी। इस राउंड ने भी सभी का दिल जीत लिया प्रतियोगी बॉलीवुड किरदारों के हू ब हू भेष में आए एवं उनके जैसे ही डांस किया। इस कार्यक्रम में विजेता का चयन डिजिटल रूप से मोबाइल द्वारा किया गया निर्णायक मंडल में अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल (सरिया),डॉ. मुकुंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल( टाइटल), विनय कलानोरिया, प्रीति मोड़ा,साक्षी महमिया और आर्ची अग्रवाल शामिल थे। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान आशीष और प्रिया अग्रवाल की जोड़ी ने प्राप्त किया एवं दूसरा स्थान पर यश और श्रद्धा अग्रवाल की जोड़ी रही वहीं अतुल और साक्षी की जोड़ी नहीं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन आयुष मोदी शालिनी मोदी मोदी अंचल अग्रवाल और कशिश अग्रवाल द्वारा किया गया इन सभी की शानदार और लाजवाब एंकरिंग ने सभी का मन मोह लिया।

कपल ऑफ़ द ईयर के पहले ऑडिटोरियम में फैंसी ड्रेस प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें बड़ी संख्या में अग्र समाज के बच्चों ने हिस्सा लिया। कंपटीशन में बच्चे तरह-तरह की वेशभूषा में दिखे सभी के द्वारा अलग-अलग वेशभूषा में समाज को कुछ न कुछ संदेश दिया जा रहा था। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम को लेकर बच्चों के माता-पिता भी काफी उत्साहीत दिखाई दे रहे थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशी अग्रवाल और अपूर्व गोयल की टीम ने, द्वितीय स्थान सनाया अग्रवाल एंड विद्या अग्रवाल की टीम ने और तृतीय स्थान महक अग्रवाल और शौर्य अग्रवाल की टीम ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन रमन बंसल,विजय अग्रवाल, उमा अग्रवाल,खुशबू अग्रवाल,रीमा अग्रवाल एवं दामिनी अग्रवाल द्वारा किया गया।

अग्रोहा भवन में आयोजित प्रतियोगिताओं के रिजल्ट

अग्रोहा भवन में बहुत सी कलात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमे नोट दिनों में पुरुष वर्ग अंकित अग्रवाल,गौरव मोदी,अनिमेष गोयल एवं महिला वर्ग में रानू मित्तल,सुनील गोयल,चंचल व ज्योति अग्रवाल, मेहंदी की पलेटर सजाओ में प्रेरणा अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,संचिता गुप्ता क्रोशिया से नेकलेस बनाना रूपाली अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रश्मि बंसल,लड्डू गोपाल की झांकी सजाओ सुनीता अग्रवाल,दिशा अग्रवाल,परिधि अग्रवाल टी-शर्ट प्रिंटिंग नीतू मोदी, प्रियंवदा केडिया,प्राची बंसल ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम पुरुष वर्ग सिंगल में विजेता आकाशदीप बेरीवाल का विजेता राकेश अग्रवाल,पुरुष वर्ग डबल में विजेता मनोज अग्रवाल और सुनील अग्रवाल उपविजेता आकाशदीप बेरीवाल और शुभकरण जैन वही महिला वर्ग सिंगल में श्रुति अग्रवाल उपविजेता हर्षा हरलालका,महिला वर्ग डबल में विजेता श्रुति और ममता अग्रवाल उपविजेता नेहा बंसल और सविता अग्रवाल रही। शतरंज प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम आदित्य अग्रवाल द्वितीय दिव्यांश अग्रवाल एवं महिला वर्ग में प्रथम ममता अग्रवाल सेकेंड दिव्यांशी अग्रवाल अग्रवाल रही रही। श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जयंती में शुक्रवार को होने वाली प्रतियोगिता

अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी अधीश रतेरिया ने जानकारी देते हुए बताया की 13 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह अग्रोहा भवन में आरती के पश्चात राम-राम लिखो, वायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके साथ ही शाम को ऑडिटोरियम में रंगारंग रेट्रो नाइट्स एवं मिस एंड मिसेज अग्रवाल का आयोजन किया जाएगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने सभी अग्र बंधुओं को अधिक से अधिक प्रोग्राम में आकर आनंद लेने का आग्रह किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!