spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 21, 2025

जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार में गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन…महापुरूषों की जीवनी अनुकरणीय, बच्चे प्रेरणा लेकर जीवन को सफल बनायेः श्री सी.एन.सिंह

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा संचालित जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

   कार्यक्रम श्री सी.एन.सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री संदीप सांगवान, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री एन.के. सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, श्री ऋषिकेष शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार एवं चिल्ड्रन होम, तमनार के कर्मचारियों एवं बच्चों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

   कार्यक्रम के दौरान अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री सी.एन.सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर बच्चों को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शांति व अहिंषा के पुजारी थे। भारतवर्ष को आजादी दिलाने में उनके योगदान अविश्मरणीय है। बच्चों को उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। आज गांधी जी न केवल भारतवर्ष वरन पूरे विश्व में श्रद्धेय एवं पूजनीय हैं। उनके आदर्शों को का आज सिद्धांत के रूप में ग्रहण किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि छोटे कद काठी होने के बावजुद वे अपने प्रतिभा के बलबुते सभी को हतप्रभ कर किया। श्री शास्त्री जी कम संसाधन होने के बाद भी बड़े से बडे़ कामों को अंजाम देने में महारथ रखते थे। उन्होनें आग्रह किया कि ऐसे महापुरूषों की जीवनी से बच्चों को अवगत कराना अति आवश्यक है। ऐसे व्यक्तित्वों की जीवनी से बच्चे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनावें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा आकर्षक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एकांकी, नाटक, प्रहसन एवं भाषण प्रस्तुत किये गये, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा और बच्चों का हौसला अफजाई भी किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए समस्त अतिथियों को श्री ऋषिकेष शर्मा ने आभार ज्ञापन किया। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन श्री पवित्र कुमार मिश्रा ने किया।   
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अवैध शराब तस्करी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से जब्त 30 लीटर शराब व स्कूटी जब्त, पुसौर पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़, 20 दिसंबर । अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुसौर पुलिस ने महुआ शराब...

More Articles Like This

error: Content is protected !!