तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा संचालित जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री सी.एन.सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर बच्चों को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शांति व अहिंषा के पुजारी थे। भारतवर्ष को आजादी दिलाने में उनके योगदान अविश्मरणीय है। बच्चों को उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। आज गांधी जी न केवल भारतवर्ष वरन पूरे विश्व में श्रद्धेय एवं पूजनीय हैं। उनके आदर्शों को का आज सिद्धांत के रूप में ग्रहण किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि छोटे कद काठी होने के बावजुद वे अपने प्रतिभा के बलबुते सभी को हतप्रभ कर किया। श्री शास्त्री जी कम संसाधन होने के बाद भी बड़े से बडे़ कामों को अंजाम देने में महारथ रखते थे। उन्होनें आग्रह किया कि ऐसे महापुरूषों की जीवनी से बच्चों को अवगत कराना अति आवश्यक है। ऐसे व्यक्तित्वों की जीवनी से बच्चे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनावें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा आकर्षक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एकांकी, नाटक, प्रहसन एवं भाषण प्रस्तुत किये गये, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा और बच्चों का हौसला अफजाई भी किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए समस्त अतिथियों को श्री ऋषिकेष शर्मा ने आभार ज्ञापन किया। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन श्री पवित्र कुमार मिश्रा ने किया।










