रायगढ़ / इस वक्त की बड़ी खबर, लगातार दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर होने वाली बारिश से मरीन ड्राइव एक बार फिर पानी से लबालब हो गई।
जिसमें मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे सिग्नल चौक मरीन ड्राइव से आते हुए कार में सवार दो लोग जहां मरीन ड्राइव के नीचे चक्रपथ पूरा पानी से डूबा हुआ था। उसके बावजूद भी लापरवाही पूर्वक फोर व्हीलर को पानी में घुसा दिया। देखते ही देखते चार पहिया वाहन में पानी भरना शुरू हुआ पंजरी प्लांट निवासियों ने देखा कि कोई महिला बचाव बचाव चिल्ला रही है। जिसे किसी तरह लोगों द्वारा बचाया गया, तो वही ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ आदमी पानी का तेज बहाव के कारण बह गया।
तत्काल ही चक्रधर नगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मरीन ड्राइव घटनास्थल पर हैं जहां गोताखोरों की भी टीम आ चुकी है। कार सवार व्यक्ति की खोज की जा रही है लेकिन रात होने के कारण तथा पानी की गति भी काफी तेज है। मरीन ड्राइव चक्रपथ पर और लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।










