रायगढ़ । आज दिनांक 02.10.2023 के दोपहर पुलिस चौकी खरसिया में ग्राम मौहापाली में रहने वाले दूजे राम राठिया पिता रेशम लाल राठिया उम्र 35 वर्ष द्वारा लिखित आवेदन देकर उसके घर से 08 नग एलईडी लाइट और 15 इंच का स्पीकर चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसने बताया कि 28 सितंबर की रात्रि घर पर खाना खाकर सोया हुआ था, सुबह जब उठा तो देखा घर में रखे 8 नग एलईडी लाइट और 15 इंच का स्पीकर नहीं था, किसी अज्ञात चोर ने घर के पीछे का दरवाजा कुंदा खोलकर सामानों की चोरी कर ले गया था जिसे अपने स्तर पर पता कर रहा था । तब गांव के कौशल पटेल उर्फ गब्बर नाम के युवक के चोरी करने संबंध में जानकारी मिली । पुलिस चौकी खरसिया में नकबजनी का अपराध (धारा 457,380 आईपीसी) दर्ज कर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक मनीष कांत सिंह द्वारा संदेही कौशल पटेल उर्फ गब्बर को तत्काल हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में हिकम्त अमली से पूछताछ किया गया । *आरोपी – कौशल पटेल उर्फ गब्बर पिता रामचरण पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मौहापाली खरसिया* द्वारा चोरी करना स्वीकार किया जिसके मेमोरंडम पर *08 नग एलईडी लाइट, 15 इंच का स्पीकर जुमला कीमती लगभग ₹25,000 की मशरूका की जप्त* कर आरोपी को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।










