spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Monday, December 22, 2025

शहर के 21965 लोगों ने किया शहर के 48 वार्डों में श्रमदान से सफाई…कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, महापौर, निगम कमिश्नर सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारियों ने किया गौरी शंकर मंदिर परिसर और सड़क की सफाई

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़। रविवार 1 अक्टूबर को शहर के 48 वार्ड में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान से सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान में 21 हजार 965 शहरवासियों ने हिस्सा लिया। अभियान में शामिल होकर शहरवासियों द्वारा गली, मोहल्ले, मंदिर, मुक्तिधाम और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। कलेक्टर श्री तारनप्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंदर यादव, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने गौरी शंकर परिसर की सफाई करने के साथ सुभाष चौक तक झाड़ू लगाकर सड़क की सफाई की।
महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के पूर्व रविवार को स्वच्छता ही सेवा सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक श्रमदान से सफाई करने अभियान का आह्वान जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा किया गया था। अभियान के तहत निगम प्रशासन द्वारा शहर के 48 वार्डों में 48 जगह पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गौरी शंकर मंदिर परिसर की सफाई और गौरी शंकर मंदिर चौक से सुभाष चौक तक सड़क की सफाई, कचरा उठाने दवा छिड़काव कार्य किए गए। इस दौरान कलेक्टर से तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंदर यादव, महापौर

 श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता श्री शाखा यादव सहित नेहरू युवा केंद्र, लायंस क्लब, रोटरी क्लब के सदस्यों ने सड़क पर झाड़ू लगाते हुए कचरे को उठाया। इस दौरान मॉल एवं सड़क के दोनों ओर स्थित व्यापारिक संस्थाओं के व्यापारियों से दुकानों से निकले कचरे को डस्टबिन में ही रखने, कहीं पर भी कचरा नहीं फेंकने और नगर निगम के स्वच्छता वाहनों एवं स्वच्छता दीदियों को ही कचरा देने की अपील की गई। इसी तरह सभी व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने और कहीं पर भी कचरा फेंकने पर जुर्माना की कार्रवाई करने की समझाइए दी गई। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में शहर के 48 वार्डों के 48 चिन्हांकित जगह पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान से सफाई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम में शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान

 विभिन्न वार्डों के मंदिर, तालाब, मुक्तिधाम, मुख्य सड़क एवं सार्वजनिक स्थल की सफाई श्रमदान से की गई। अभियान में शहर के 48 वार्डों में रहने वाले 21965 लोग श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल होने वाले शहरवासियों का मिशन प्रेरक श्री प्रहलाद तिवारी एवं विकास पटेल द्वारा रजिस्टर में नाम अंकित करने के साथ हस्ताक्षर भी लिए गए। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी एवं सदस्य, लायंस क्लब, रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य, व्यापारी संगठन और शहर के गणमान्यनागरिक शामिल हुए।
शहर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी-कलेक्टर श्री सिन्हा
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सभी नगरवासियों की जिम्मेदारी है। हम अपने घर को बहुत ही अच्छे तरीके से साफ सुथरा रखते हैं। दिन में दो-तीन बार झाड़ू लगाने के बाद दो बार और आवश्यकता पड़ने पर बार-बार पोछा झाड़ू करते हैं। इसी तरह हम सभी को अपने घर के सामने गली को भी स्वच्छ रखें, कहीं पर भी कचरा ना फेंके, घरों से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग रखें और निगम के स्वच्छता वाहनों और स्वच्छता दीदियों को ही कचरा देने संबंधित कार्य को दिमाग में बिठाते हुए प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना होगा, यदि हम यह कार्य कर लेते हैं तो शहर की गलियों, मोहल्ले में कचरा नहीं डंप होगा और ना ही दिखेगा। इससे आपका और हमारा रायगढ़ शहर सबसे स्वच्छ शहर के शिखर को छूएगा। प्रदेश, देश, विदेश में स्वच्छता की श्रेणी में रायगढ़ शहर का नाम होगा।
कचरा कहीं पर भी ना फेंके, करें निदान 1100 पर कॉल
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने शहर सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए तय कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जा रहे है। कचरा कलेक्शन के बाद एसएलआरएम सेंटर में कचरे की छटनी, सूखा कचरा और गीला कचरा को अलग-अलग कर उपयोग में लेने का कार्य हो रहा है। पूर्व में रामपुर में सालों से डंप कचरे के पहाड़ को मैदान में तब्दील किया गया है। वर्तमान में वहां गार्डन बनाने का कार्य चल रहा है। इसीतरह ट्रांसपोर्ट नगर में भी डंप कचरे का बायोलीगेसी के तहत कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करने की प्रक्रिया चल रही है। रायगढ़ नगर निगम आप सभी के भागीदारी से वेस्ट से वेल्थ यानी कचरे से कमाई की ओर बढ़ रही है। इसी तरह निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर में कहीं पर भी कचरा डंप होने, कचरे का उठाव नहीं होने, स्वच्छता दीदियों के रिक्शा नहीं पहुंचने या स्वच्छता वाहन नहीं आने संबंधित शिकायत 1100 निदान में करने की अपील की। कमिश्नर से चंद्रवंशी ने स्वच्छता से संबंधित किसी भी शिकायत पर कुछ ही घंटे पर निराकरण करने की बात कही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एम्बुलेंस चालक से मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुसौर पुलिस की सख्त कार्रवाई…पुलिस ने 6 आरोपियों को बलवा के अपराध में गिरफ्तार कर...

रायगढ़, 22 दिसंबर । आपातकालीन सेवा में तैनात एम्बुलेंस और उसके चालक पर हमला करने के मामले में पुसौर...

More Articles Like This

error: Content is protected !!