रायगढ़ / रायगढ़ में पिछले 6,7 सालों से लगातार बरसात के समय डेंगू के मरीजों की बढ़ोतरी बृहद संख्या में होती है। जिससे कई लोग असमय ही इस दुनिया से उन्हें जाना पड़ता है। इस वर्ष भी डेंगू के प्रकोप से तीन लोगों की जहां जान गई है। इस गंभीर और जटिल समस्या को देखते हुए शहर के नागरिकों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर, मेडिकल कॉलेज में रखी ब्लड सेपरेटर मशीन को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है। पिछले 5 वर्षों से मेडिकल कॉलेज में यह मशीन जंग खा रही है कई कागजी कार्यवाही और शासकीय विभाग की लेट लतीफ के चक्कर में इसका लाभ शहर वासी नहीं उठा पा रहे हैं। जिससे पीड़ित लोगों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। और प्राइवेट संस्थानों पर निर्भर होना पड़ रहा है। डेंगू जैसी बीमारी के समय यह मशीन किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन आज भी डेंगू को लेकर गंभीर नहीं है तभी तो पिछले कई वर्षों से यह मशीन कबाड़ की तरह मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। जिसको लेकर आज शहर के गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर से ब्लड सेपरेटर मशीन चालू करने की अनुरोध किया है। मनीष सोलंकी, सीनू राव, संजय बेरीवाल, नीतेश सोनी, अभिलाष कछवाहा सभी के नेतृत्व में आवेदन दिया गया।


















