spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

महेंद्र सिंह मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में एनएसएस इकाई का शुभारंभ

spot_img
Must Read

साक्षरता दिवस पर निकाली रैली एवं कार्यशाला का आयोजन 

रायगढ़ | शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना की नई इकाई महेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल नंदेली के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय रासेयो ग्रोद ग्राम नदेली में साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली के पश्चात एक महती सभा एवं एनएसएस कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों कार्यक्रमों पर विचार मंथन प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया गया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुशील कुमार एक्का, (कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय ), राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता भोजराम पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना , महेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य सुश्री दीपिका देवांगन, लालकुमार पटेल, शिक्षण समिति नन्देली से अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, उपाध्यक्ष सुनील

 पटेल, कोषाध्यक्ष खगपति मालाकार, पूर्व कोषाध्यक्ष सियाराम पटेल, शा.उ.मा.वि. नन्देली से प्राचार्य श्रीमती कुमुदिनी बाग, मदन पटेल, संकुल समन्वयक नन्देली रोहित पटेल, नवीन कुमार दुबे कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. महेन्द्र सिंह पटेल मेमो.आदर्श विद्यालय नन्देली, शासकीय महाविद्यालय कुसमरा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ईश्वर प्रसाद साहू सहित स्थानीय गणमान्य जनों की विशेष उपस्थिति रही ।
प्रातः 11:00 बजे विद्यालय परिसर से एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा हाथों में तख्ती एवं बैनर लिए हुए साक्षरता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम नंदिनी के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए गांव के अंतिम छोर तक पहुंचे एवं चंदन तालाब होकर नंदेली रायगढ़ मुख्य मार्ग से पुनः स्कूल परिसर वापस आए इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा- शिक्षा से अन्य मिटाए,भाई सारा खूब बढ़ाएं ..पढ़ लो बहना पढ़ लो भाई , पढ़ना लिखना है सुखदाई.. पढ़ना है पढ़ना है,जागरूक राष्ट्र बनाना है.., इत्यादि साक्षरता से संबंधित नारों को लगाते हुए गांव में भ्रमण कर रहे थे विद्यालय परिसर में पहुंचकर रैली एक सभा में परिवर्तित हो गई सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना के पश्चात समस्त अभ्यगतों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा साक्षरता गीत की प्रस्तुति भी दी गई ।

अपने उद्बोधन से किया स्वयांसेवकों का मार्गदर्शन

इस अवसर पर डॉ.सुशील कुमार एक्का द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि एवं कार्यक्रमों पर अपना वक्तव्य दिया गया उन्होंने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व का निखार करते हुए छात्र-छात्राओं को समाज में हीरो के रूप में प्रतिष्ठित करता है जो फिल्मी हीरो नहीं बल्कि समाज के रचनात्मक काम करने वाले जागरूक हीरो होते हैं । विद्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष सियाराम पटेल एवं सुनील पटेल ने भी अपना वक्तव्य दिया वहीं जिला संगठक भोजराम पटेल ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ने का आह्वान किया उन्होंने एनएसएस के बैज प्रतीक चिन्ह और सिद्धांत वाक्य के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निराकार पटेल ने कहा कि महेंद्र ऋषि मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई खुलना हम सब के लिए खुशी की बात है। आप सभी एनएसएस से जुड़कर अपने सर्वांगीण विकास में भागीदारी निभाएं कार्यक्रम का संचालन ईश्वर प्रसाद साहू द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्रीमती देवांगन द्वारा किया गया ।

 विद्यालय परिसर में रंगोली बनाकर दिया संदेश

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर महेंद्र सिंह मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बहुत ही सुंदर संदेश परख रंगोली बनाकर लोगों को प्रभावित किया । रंगोली के माध्यम से छात्र – छात्राओं ने लोगों को साक्षर होने का संदेश दिया । उत्कृष्ट रंगोली की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया ।विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!