रायगढ। आज भारत जोड़ो यात्रा के 1 बरस पयर्न होने पर जहां पूरे राष्ट्र में उत्साह का माहौल देखा गया एवम पूरे देश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हर्ष भी व्याप्त रहा ।इसी तारतम्य में रायगढ जिला कांग्रेस भवन से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के साथ समस्त शहर व
ग्रामीण कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में खरसिया विधायक केबिनेट मंत्री माननीय उमेश पटेल जी के नेतृत्व व धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंहः राठिया जी के विशिष्ट आतिथ्य जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल व महापौर जानकी काटजू
की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य रैली निकाली गई जिसमें सभी कार्यकर्तागण गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से निकलते हुई गांधी प्रतिमा पहुंचे। जिसमे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने
अपने संबोधन में कहा भारत जोड़ो पदयात्रा आजाद भारत बाद की पहली बड़ी पदयात्रा थी। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि आज हम सब गर्व के साथ इस यादगार दिवस को मना रहे है आज ही के दिन कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा एक ऐसे संकल्प के साथ शुरू हुई थी जिसने कांग्रेस के साथ ही पूरे देशवासियों सर्वधर्मो सामाजिक संगठनों को मोहब्बत के पैगाम के साथ जोड़ना शुरू किया और लोग जुड़ते चले गए और कारवां बढ़ता गया।यह यात्रा जिन जिन जगहों से गुजरती रही लोगों का जनसैलाब उनके साथ जुड़ जाता था इस यात्रा में हर वर्ग हर उम्र के लोगों से राहुल गांधी जी बड़े ही सहृदयता से मिलते थे और चलते चलते ही देश के लाखों लोगों से भारत
जोड़ो यात्रा के दौरान आत्मीय रिश्ते भी बनाए थे इस दौरान उनकी एक झलक पाकर लोग भी भाव विभोर हो उठते थे। उमेश पटेल ने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेकर आसन्न चुनाव में जाना होगा कि हम सभी लोकतंत्र में फैली नफरतों भरी ताकतों को परास्त कर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी राहुल गांधी जी व भूपेश बघेल जी के हाथों को मजबूत करना है।
धरमजयगढ़ विधायक माननीय लालजीत सिंह राठिया ने कार्यक्रम के समापन भाषण में कहा हमारे नेता राहुल गांधी जी ने इस यात्रा में जो काम करना तय किया था, वो उसमें लगे रहे और उसे पूरा किया. उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए हर सम्भव कोशिश की और इस यात्रा के माध्यम से सफल भी रहे।
भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला में कहा
भारत जोड़ो यात्रा के ज़रिए राहुल गांधी ने एक मज़बूत और गंभीर नेता की छवि बनाई है. बीजेपी और सोशल मीडिया ट्रोल ने राहुल गांधी की अलग छवि बनाई थी. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बताया l
विदित हो कि आज से ठीक 1 वर्ष पहले आज के जी दिन सात सितंबर को दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जिसका नेतृत्व राहुल गांधी जी स्वयं कर रहे थे कांग्रेस पार्टी की यह भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफ़र करते हुए श्रीनगर में समाप्त हो गई थी।
कांग्रेस पार्टी के अनुसार, राहुल गांधी जी की इस यात्रा का घोषित उद्देश्य ”भारत को एकजुट करना और साथ मिलकर देश को मज़बूत करना था”
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बार-बार कहा कि वो देश में नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं.यात्रा के दौरान जगह-जगह भाषण देते हुए और मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और बेरोज़गारी, महंगाई, भारत के सीमा क्षेत्र में चीन के दख़ल का मुद्दा भी उठाया था।
आज इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय उमेश नंदकुमार पटेल, धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल महापौर जानकी काटजू,रायगढ विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,हरमित घई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडेय, नगेन्द्र नेगी, सलीम निरानिया,जयंत ठेठवार, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस ग्रामीण विकास शर्मा प्रभारी महामंत्री रायगढ शहर कांग्रेस शाखा यादव,समस्त जिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, समस्त प्रत्याशी आवेदन कर्ता, समस्त विंग अध्यक्ष,सहित समस्त समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।