रायगढ़ / सावन मास के अंतिम दिन में रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार देश भर में मनाया जाता है। भाई बहन के पवित्र स्नेह प्रेम पर, प्रजापति ब्रह्माकुमारी की बहनों ने समाजसेवी दीपक डोरा को उनके शोरूम जाकर रक्षा सूत्र बांधा, ब्रह्माकुमारियों को प्रेम और आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट कर उनका आभार जताया। ब्रह्माकुमारियों ने पुस्तक भी भेंट किया। उनके द्वारा
समाज में सर्व वर्ग लोगों के लिए सद्भावना का दर्पण प्रत्येक व्यक्ति को दिखाई जा रहा है। सच्चाई और अहिंसा के मार्ग पर चलने की एक नई दिशा और सोच बतलाई जा रही है। ब्रह्माकुमारियों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दीपक डोरा के प्रतिष्ठान में पहुंचकर राखी बांध जिसे दीपक डोरा ही नहीं समस्त कार्य स्थल में उपस्थित सभी कर्मचारीगण प्रफुल्लित होकर उनका अभिवादन किया। समाज में नेत्रदान महादान का कार्य देवकी रामधारी फाउंडेशन की ओर से लगातार सुचारू रूप से जारी है। पूरे देश भर में इस अग्रणी कार्य का सराहना किया जा रहा है जिसपर ब्रह्मकुमारी की बहनों ने भी खूब सराहना की तथा शुभकामनाएं आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए दी।










