तमनार- ओ.पी. जिंदल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजेमुरा परिवार ने गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है। संस्थान के प्रतिभाशाली, होनहार, परिश्रमी छात्र संतोष पटेल ने एनईईटी 2023 की प्रवेश परीक्षा में 720 में से 582 अंक प्राप्त कर सफलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। संतोष पटेल को प्रदेश के अग्रणी प्रतिष्ठित स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेमोरियल सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर (छ.ग) में प्रवेश मिल गया है। विद्यालय इस आशातीत सफलता के लिए संतोष पटेल को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस उपलब्धि से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार ने अपनी प्रबंधन समिति, जेपीएल, जेएसपी, डीसीपीपी प्रबंधन, तमनार एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी अभिभावकों और शुभेच्छुओं को सहयोग व संस्थान पर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त किया है। वहीं सभी परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने संस्थान के उपलब्धि पर एकलय से प्रसंशा की है।
ज्ञातव्य हो कि छात्र संतोष पटेल, प्रारंभ से ही संस्थान में एक अग्रणी छात्र रहा है, जो खेलकुद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाता रहा है। उन्हें मंच संचालन में विशेष रूचि है। छात्र संतोष पटेल अपने इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता पिता, भाई बहनों के समर्पण एवं संस्थान के गुरूजनो को देता है, जिनके अथक सहयोग व सानिध्य से वह इस उपलब्धि को प्राप्त कर सका।
उल्लेखनीय हो कि वर्ष 2021 में भी विद्यालय के एक और मेधावी छात्र आशीष डनसेना ने भी एनईईटी की परीक्षा में 720 में से 570 अंक प्राप्त कर प्रदेश के प्रतिष्ठित स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेमोरियल सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर (छ.ग) में प्रवेश प्राप्त कर तमनार अंचल में विद्यालय, अपने परिवार और अपने गांव का नाम रोशन किया है। ओ.पी.जिंदल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुंजेमुरा में अध्ययनरत छात्रों ने निरंतर विभिन्न प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहें है। जिससे क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्याार्थियों में उत्साह व विश्वास जगी है। उन्हें एक ऐसा विद्यालय मिल रहा है, जहॉ के छात्र नित नये उपलब्धियॉ अर्जित कर रहे हैं।
ओ.पी.जिंदल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजेमुरा की गौरवपूर्ण उपलब्धि विद्यालय के छात्र संतोष पटेल का एमबीबीएस पाठ्यक्रम हेतु चयन
Must Read