रायगढ़ / बीती रात को जिंदल के एसएमएस – 2 में देर रात 3:00 बजे फर्नेस में ब्लास्ट होने से कार्यरत कर्मचारी की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नाइट शिफ्ट में काम करने के दौरान यह दर्दनाक घटना हुआ जिसमें जिंदल प्रबंधन की घोर लापरवाही भी सामने आई है कि रात के समय परिजनों इस हादसे के बारे में नहीं बताया गया। मृतक लगभग 30 वर्षों से जिंदल में अपनी सेवाएं दे रहा था, जो रहने वाला सरायपाली का था। जैसे ही घर वालों को इस दुखद घटना खबर मिली प्रबंधन के गेट के सामने ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त किया।
जब हमने जिंदल प्रबंधन से बात की तो बताया गया कि मृतक के परिवार वालों को मुआवजे की राशि तत्काल ही दी जाएगी। और मृतक की पत्नी को आजीविका के लिए भी हर महीने एक राशि का निर्धारण किया जाएगा।










