रायगढ़ / आजादी के 76वीं वर्षगांठ पर दिव्य शक्ति संस्था की ओर से रायगढ़ स्टेशन चौक में कांग्रेस कमेटी के बगल में रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति का बड़े ही शुभ अवसर पर आयोजित किया जिसमें शहर के कई चुनिंदा संगीतकारों की उपस्थिति देखी गई जिन्होंने स्टेज पर अपने देशभक्ति के गीतों से शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक समा बांधा जो देखते ही बन रहा था। वैसे तो भारी व्यस्ततम चौक माना जाता है। जिसमें दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों में अपने देश के प्रति एक अलग ही उत्साह उमंग से ओतप्रोत होते हैं।

दिव्य शक्ति ने देशभक्ति कार्यक्रम को जहां आयोजित किया, घंटो तक संगीतकारों ने लोगों को अपने गाने से मंत्रमुग्ध किया, सभी दिग्गज कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गए, कुछ छोटी बच्चियों ने स्टेज पर बहुत ही सुंदर नृत्य किया। जिसका सभी ने तारीफ की, एक ही सुरताल में थिरकते नजर आए। तो वही जनता भी माइक लेकर देश भक्ति के गाने गाए, और खूब डांस भी किया। आम जनता भी की भारी भीड़ इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए आई हुई थी।

दिव्य शक्ति की सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर सुंदर परिधान पहने हुए थे जो एक अलग ही उत्साह लोगों में भर रहा था। भारी संख्या में उपस्थित सभी सदस्यों ने तिरंगे को अपने हाथ में लेकर पैदल मार्च भी निकाला स्टेशन चौक में, इस देश भक्ति कार्यक्रम में क्या नेता क्या आम नागरिक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की जहां लोगों ने दिव्य शक्ति के संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कविता बेरीवाल से अनुरोध किया कि हर साल इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाए।

इस रंगीन शाम देशभक्ति के नाम पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक भी शामिल हुए इस कार्यक्रम को देख वह भी प्रोत्साहित नजर आए। स्टेज पर उपस्थित सभी संगीतकारों को रायगढ़ विधायक ने अपने हाथों से तिरंगे वाली टोपिया सभी को भेंट की।

इनकी रही उपस्थित
कार्यक्रम में शहर के नामचिन उद्योगपति नेता अभिनेता सभी उपस्थित रहे, विधायक प्रकाश नायक, ओपी चौधरी भाजपा नेता, सोलंकी नेता प्रतिपक्ष, गौतम अग्रवाल, अजय बेरीवाल, सुनील लेंधर अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, अनूप बंसल, मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, त्रिलोक महमिया, विकास अग्रवाल रोटरी क्लब अध्यक्ष, दीपक डोरा, सुभाष पांडे पूर्व सभापति, दीपक पांडे, शेख ताजिम, संजय देवांगन, सलीम नियरिया पूर्व सभापति, दयाराम धुर्वे शहर के तमाम गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
शहर के नामचीन संगीतकार उपस्थित रहे
इबरार अहमद, राकेश शर्मा, निशा शर्मा, विजय दास, विजय सिंह, दीपक जायसवाल, मोनू ठाकुर, भवानी गुरु, मुकेश बरेठ, संतोष सारथी, सुमित सरकार, संजय अग्रवाल, सोमनाथ चौहान, उपस्थित रहे।










